क्षेत्रीय निदेशक निदेशालय पटना एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के आदेशानुसार कुंवर सिंह महाविद्यालय लहेरियासराय से दरभंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई द्वारा ‘
नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे’के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एक रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने किया।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह ने कहा सशक्त समाज के निर्माण में बेटियों की समान भागीदारी आवश्यक है। नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे के अवसर पर देशभर में लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करना है। समाज निर्माण में महिलाओं का बराबर का है योगदान। समान भागीदारी बेटियों के समान भागीदारी के बिना सशक्त समाज का निर्माण संभव नहीं है। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रैली और संगोष्ठी एक क्रांतिकारी कदम है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा ‘यत्र नारी पूज्यंते, रमंते तत्र देवता’।जहां नारी की पूजा होती है वही देवता वास करते हैं। और समाज के दृष्टि बदलने से सृष्टि बदल जाएगी । नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे के अवसर पर लड़कियों की सुरक्षा, लिंग अनुपात, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर अलग-अलग तरह के अभियान चलाया जाना चाहिए।
लिंग भेद के कारण महिलाओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा ने कहा बेटियों की सुरक्षा से परिवार, समाज और देश का विकास संभव है। एक बेटा के विकास से एक व्यक्ति का विकास होता है और एक बेटी के विकास से एक परिवार का विकास होता है।
सहायक अध्यापक डॉक्टर अभिन्न श्रीवास्तव ने कहाबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना देश के बेटियों के आने वाले जिंदगी को सुधारने वाली मुहिम और हमारे देश के भविष्य लिखने वाली अहम कलम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण लाएगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉक्टर स्किन सा डॉ अनिरुद्ध प्रसाद डॉ अभिन्न श्रीवास्तव ,डॉक्टर संजीत कामत, डॉ गुंजन कुमारी डॉक्टर रामप्रीत दास, के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक खुशबू कुमारी, पल्लवी, प्रिया ,शिवानी झा, इंदु कुमारी ,रेशमी कुमारी, शाही प्रवीण ,रफत ,चंदा कुमारी ,पायल कुमारी, सीमा कुमारी, खुशी कुमारी, डॉली कुमारी, ऋषभ राज ,राज नारायण झा ,शुभम, कैलाश, प्रतीक कुमार, सुमन कुमार के साथ छात्र नेता अमित कुमार झा ,नेहरू युवा केंद्र के कई स्वयं सेवक उपस्थित हुए।
स्वयं सेवकों ने रैली निकालते हुए नारा लगाया-
बेटी क्यों लगती है बोझ, सब मिलकर बदलो अपनी सोच।
बेटी कुदरत का उपहार
उसको जीने का दो अधिकार।
जिस घर में हो बेटी का सम्मान,
वह घर होता स्वर्ग समान।
बेटी तो जगत जननी है,
हमें रक्षा अब उसकी करनी है।
स्वर्ग में चाहते हो स्थान,
नारी का करो सम्मान।
उपर्युक्त गगनभेदी नारे से स्वयंसेवकों ने एक उत्साह का वातावरण बनाया।