Breaking News

दरभंगा छात्रसंघ सी एम साइंस कॉलेज के द्वारा वर्तमान समाज में महिलाओं की भूमिका सह क्विज प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

दरभंगा छात्रसंघ सी एम साइंस कॉलेज के द्वारा वर्तमान समाज में महिलाओं की भूमिका सह क्विज प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह दरभंगा news 24 Live

।मुख्य अतिथि इंदिरा कुमारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आधुनिक समाज में पुरुष आज भी सर्वोपरि है परन्तु हम यह नहीं भूल सकते कि एक महिला का जीवन पुरुष के जीवन से कहीं अधिक जटिल है। एक महिला को अपनी व्यक्तिगत जिंदगी का ख्याल रखना पड़ता है और यदि वह एक मां है तो उसे अपने बच्चों के पालन पोषण का ख्याल भी रखना पड़ता है। विवाहित स्त्रियाँ अगर नौकरीपेशा हों तो उसके जीवन में अतिरिक्त तनाव हो सकता है, फिर भी वे अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में किसी भी मामले में कमतर नहीं हैं।उन्होंने कहा कि आज भी ऐसी धारणा बनी हुई है कि महिलाएं पुरुषों के जितनी मजबूत नहीं हैं और इसलिए हर कार्य उनसे नहीं कराया जा सकता, लेकिन ऐसे बहुत सारे कार्य हैं जो सिर्फ महिलाएं ही कर सकती हैं, पुरुष नहीं। यह सत्य है कि प्रकृति ने स्त्री और पुरुष को अलग-अलग बनाया है, उनकी शारीरिक क्षमतायें भी भिन्न है लेकिन इस आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता। स्त्री और पुरुष की भूमिकाएं समाज द्वारा बनाये गए मानदंडों या मानकों पर आधारित होती हैं परन्तु ये स्थाई नहीं हो सकती ।प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो योगेंद्र झा ने कहा कि शहरी क्षेत्रो में महिलाओं के प्रति लोगों की धारणा बदल रही है लेकिन ग्रामीण इलाकों में आज भी महिलाओं के हालात ख़राब हैं जिसके कारण गरीबी, अनियोजित परिवार, स्वास्थ्य एवं पिछड़ेपन आदि समस्याऐं जस की तस हैं। हमारे ग्रामीण समाज में महिलाओं को बाल श्रमिकों के रूप में अधिक देखा जाता है तथा शिक्षा, बाल विकास, समानता आदि से वंचित रखा जाता है। रसायन शास्त्र की प्रो निधि झा ने कहा कि किसी भी देश के स्थायी विकास के लिए महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता महत्वपूर्ण है। किसी को भी अवसर किसी के लिंग के आधार पर नहीं वरन उसकी योग्यता के आधार पर मिलने चाहिए।बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो सुनीला दास ने छात्रसंघ को महिला शशक्तिकरण से जुड़े मुद्दे पर प्रोग्राम करने के लिए सराहा ।गणित के विभागाध्यक्ष प्रो हरीश चंद्र झा ने कहा कि जब तक हमारी मानसिकता नही बदलती है तब तक समाज में महिलाओं का उत्थान संभव नहीं है ।कार्यक्रम को प्रो सुषमा रानी ,छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण कुमार ,उपाध्यक्ष सबा अमन ,कोषाध्यक्ष रूबी झा ,कौंसिल मेंबर प्रशांत रॉय ,प्रिंस कुमार ने संबोधित किया ।कार्यक्रम के अंत में क्विज प्रतियोगिता का पुरुष्कार वितरण किया गया जिसमें अमन कुमार झा प्रथम स्थान पर रहें वहीं दूसरे एवम तीसरे स्थान पर क्रमश अभिलाषा कुमारी और साक्षी कुमारी रहीं ।कार्यक्रम का संचालन अंकिता श्रीवास्तव एवम धन्यवाद ज्ञापन राहुल राज ने दिया ।मौके पर अनुराग सिंह गौतम ,अंकित सिन्हा ,अनुज कुमार ,सना अकरम,अमन गुप्ता सबा ,अविनाश कुमार ,कुमार हर्ष ,त्रिलोक कुमार ,सोनाली कुमारी आदि मौजूद रहें।
राहुल राज
पूर्व परिषद सदस्य
सी एम साइंस कॉलेज ,दरभंगा

Check Also

दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर निगम में एमएसयू करेगा आंदोलन-

🔊 Listen to this दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर …

05:15