अनुपम खेर अब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जुड़े कुछ किस्सों को परदे पर उतारने जा रहे हैं। खबर है कि अनुपम खेर अब संजय बारू की किताब The Accidental Prime Minister: The Making And Unmaking of Manmohan Singh पर बनने वाली फिल्म में लीड रोल करने वाले हैं। फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में अनुपम को मनमोहन सिंह की छवि में दिखाया गया है। अगले साल रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टे डायरेक्ट करेंगे। नेशनल एवार्ड विनर हंसल मेहता ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है। बता दें कि साल 2004 से चार साल तक प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की इस इस किताब के आने के बाद काफी हंगामा मचा था, जिसमें इस बात का ज़िक्र था कि कांग्रेस हाईकमान, मनमोहन सिंह के काम में हस्तक्षेप करता है। तब कांग्रेस ने ऐसे तथ्यों को बेबुनियाद बताया था। सूत्रों के मुताबिक हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग भारत से बाहर होगी। अनुपम ने इसे उनके करियर का बेहद चुनौतीपूर्ण रोल बताया है क्योंकि ये आज के दौर की किसी व्यक्तित्व की कहानी है। अनुपम के मुताबिक उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘सारांश’ के समय से चैलेंजेज़ से खेलना अच्छा लगता है।
Check Also
दरभंगा में हो रहे विद्यापति मिथिला विभूति पर्व समारोह के अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत नटराज डांस एकेडेमी के द्वारा किया गया जिसमें कलाकारों ने भगवान कृष्ण की बाल लीला को दिखाया गया।
🔊 Listen to this दरभंगा में हो रहे विद्यापति मिथिला विभूति पर्व समारोह के अंतिम …