Breaking News
Ajit kumar singh , raju singh ki रिपोर्ट

दरभंग  डॉ रामावतारप्रसाद की सीनेट के लिए उम्मीदवारी कुंवर महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है डॉक्टर रहमतुल्ला* ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के चुनाव के लिए कुंवर सिंह महाविद्यालय के शिक्षक संघ के सचिव डॉ रामावतार प्रसाद को सर्वसम्मति से सीनेट उम्मीदवार इलेक्टरल कॉलेज बी बनाया गया ।

दरभंग  डॉ रामावतारप्रसाद की सीनेट के लिए उम्मीदवारी कुंवर महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है डॉक्टर रहमतुल्ला* ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के चुनाव के लिए कुंवर सिंह महाविद्यालय के शिक्षक संघ के सचिव डॉ रामावतार प्रसाद को सर्वसम्मति से सीनेट उम्मीदवार इलेक्टरल कॉलेज बी बनाया गया ।

Ajit kumar singh , raju singh ki रिपोर्ट

महाविद्यालय के शिक्षक संघ ने उम्मीदवार के रूप में डॉक्टर रामावतार का अभिनंदन किया। डॉ रामावतार प्रसाद शिक्षकों के समस्या के निवारण के लिए सदा ही चिंतनशील और रहे हैं। उनके कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय सीनेट में एक मजबूत स्तंभ के रूप में साबित होंगे। एलएन मुटा के पूर्व महासचिव डॉक्टर अनिल कुमार सिंह विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि डॉ रामावतार प्रसाद की विजय से शिक्षकों की समस्या के निदान में काफी सहयोग मिलेगा। प्रधानाचार्य डॉ मो रहमतुल्ला और बिहार प्रदेश जनता जनता दल यू शिक्षक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने विजय होने की डॉक्टर रामावतारप्रसाद को शुभकामनाएं दी। डॉ अनिरुद्ध कुमार, डॉक्टर राकेश रंजन सिन्हा, डॉक्टर अभिषेक राय, डॉक्टर खालिद सज्जाद, डॉ अभिन्न श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, नवीन कुमार ,ड्रा संजीत कुमार कामत, डॉक्टर शांभवी, डॉक्टर बिंदु चौहान, डॉक्टर प्राची मारवाह, डॉक्टर अनुराधा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजू सिंह विजई होने की शुभकामनाएं दी। गेस्ट टीचर शिक्षक संघ,कुंवर सिंह महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने भी राम अवतार को विजयीहोने की शुभकामनाएं दी है।

Check Also

 जनता के दरबार में डीएम ने किया कई समस्याओं का निवारण  

🔊 Listen to this   जनता के दरबार में डीएम ने किया कई समस्याओं का …

23:15