Breaking News
Ajit kumar singh ,raju singh ki रिपोर्ट

दरभंगा  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा पीजी हॉस्टल के फीस में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ ऑल इंडिया डीएसओ दरभंगा जिला इकाई की ओर से डीएमसीएच मैदान से जुलूस निकालकर कर्पूरी चौक पर विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला दहन किया गया।

दरभंगा
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा पीजी हॉस्टल के फीस में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ ऑल इंडिया डीएसओ दरभंगा जिला इकाई की ओर से डीएमसीएच मैदान से जुलूस निकालकर कर्पूरी चौक पर विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला दहन किया गया।

Ajit kumar singh ,raju singh ki रिपोर्ट

पुतला दहन के बाद उपस्थित संबोधित करते हुए ऑल इंडिया डीएसओ के दरभंगा जिला संयोजक ललित कुमार झा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हॉस्टल फीस वृद्धि करना गैर जिम्मेदाराना एवं छात्र विरोधी खासकर विश्वविद्यालय के गरीब छात्रों के साथ अन्याय हैं।पूर्व में हॉस्टल का फीस जहां ₹2760 दो वर्ष के लिए निर्धारित था। उसमें बेतहाशा वृद्धि करते हुए ₹7200 कर दिया गया है। यही नहीं कॉशन मनी के रूप में छात्रों से ₹5000 लिया जाएगा जो कि पूर्व में नहीं लिया जाता था।इस फीस वृद्धि से वे छात्र जो दूरदराज से आकर विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते थे।हॉस्टल का फीस नहीं जुटाने की स्थिति में पढ़ाई से वंचित होंगे। उन्होंने पुतला दहन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से अविलंब हॉस्टल की वृद्घि वापस लेने की मांग की अन्यथा इसके खिलाफ विश्वविद्यालय के छात्रों को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम को ऑल इंडिया डीएसओ के पूर्व बिहार राज्य उपाध्याक्ष लाल कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य शिवकुमार, हरेराम कुमार, गणेश कुमार, पवन कुमार, रोशन कुमार एवं लक्ष्मी कुमारी आदि ने संबोधित किया।
संवाद प्रेषक
ललित कुमार झा

Check Also

• नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन • मेला में 354 आवेदकों का औपबंधिक चयन किया गया

🔊 Listen to this   • नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन   • …

06:56