विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार संवेदनशील समाज के निर्माण में संस्कृत भाषा की भूमिका”

विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार संवेदनशील समाज के निर्माण में संस्कृत भाषा की भूमिका”

रिपोर्ट Ajit kumar singh दरभंगा news 24 live

विषय पर होगा द्विदिवसीय सेमिनार संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो जीवानंद झा की अध्यक्षता में इस हेतु हुई संस्कृत शिक्षकों की बैठक
आगामी 5 एवं 6 मार्च,2020 को प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजन के उद्देश्य से विश्वविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो जीवानंद झा की अध्यक्षता में स्थानीय संस्कृत प्राध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में हुई,जिसमें विभागीय प्रो रामनाथ सिंह,डॉ जयशंकर झा,डॉ ममता स्नेही,सीएम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया एवं डा संजीत कुमार झा,के एस कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ शिवकुमार मिश्र, एमएलएसएम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार झा,मारवाड़ी कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ विकास सिंह, सनत झा,अरविंद मिश्रा, योगेंद्र पासवान तथा डॉ प्रदीप कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।बैठक में प्रस्तावित सेमिनार हेतु विचार-विमर्श किया गया तथा इस इस हेतु कल ही संस्कृत विषय के स्थानीय सभी शिक्षक द्वारा अपराह्न काल में कुलपति से मिलकर उनका अनुमोदन तथा दिशा-निर्देश प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सेमिनार की रूपरेखा तैयार की गई तथा “संवेदनशील समाज के निर्माण में संस्कृत भाषा की भूमिका” विषय निर्धारित किया गया,जिसमें संस्कृत, दर्शनशास्त्र,इतिहास,हिंदी, संगीत,मैथिली,समाजशास्त्र, मनोविज्ञान तथा प्राचीन इतिहास आदि विषयों के विद्वान,प्राध्यापक,शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
भवदीय विश्वविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …