दरभंगा सी एम कॉलेज प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिए यह आवश्यक है कि छात्र जिस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

सी एम कॉलेज नि:शुल्क कोचिंग के 10 छात्रों ने दरोगा परीक्षा में पायी सफलता
प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिए यह आवश्यक है कि छात्र जिस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो रहे हैं,

रिपोर्ट अजित कुमार सिंह दरभंगा news 24 Live

उसके पाठ्यक्रम को गंभीरता से समझें और उसके अनुरूप अपनी तैयारी करें। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली घटना-चक्रों के प्रति सजग रहें।उक्त बातें सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य महाविद्यालय में संचालित नि:शुल्क कोचिंग के बिहार पुलिस सबइंस्पेक्टर प्रतियोगिता परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,बिहार सरकार,पटना के सौजन्य से एवं नोडल एजेंसी मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के सहयोग से यहाँ नि:शुल्क कोचिंग होता है, जिसमें 60 प्रतिभागियों को 3 माह तक नि:शुल्क कोचिंग एवं पाठ्य सामग्री दी गई थी,उनमें 10 प्रतिभागियों ने सफलता प्राप्त की।
सफल उम्मीदवारों में मो अनीसुउल,मो सरफुद्दीन, मो अमिरुल हक,मो एजाज अहमद, मो जाबाज खान, महताब हुसैन खान,मो इमामुद्दीन,मो अजहरुद्दीन, मो दानिश और सूर्य नारायण मंडल शामिल हैं। प्रधानाचार्य ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी एवं नि:शुल्क कोचिंग में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डा आर एन चौरसिया,डा बजाहत हुसैन, डॉ इरतजा,मो रजाउल्ला, मो सुहैल तथा विपिन कुमार सिंह आदि ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।महाविद्यालय परिवार में परिणाम को लेकर हर्ष का माहौल है।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …