Breaking News

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता अभियान पर मारवाड़ी महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित  ajit कुमार सिंह की रिपोर्ट

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता अभियान पर मारवाड़ी महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

 

महात्मा गांधी के आदर्शों पर मारवाड़ी महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

 

स्वतंत्रता आंदोलन के नायक थे महात्मा गांधी – डा कुमारी कविता

 

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर मारवाड़ी महाविद्यालय में आज, दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. कुमारी कविता के मार्गदर्शन में हुई।

 

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता कुमारी ने गांधीजी के जीवन और उनके आदर्शों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को देश के स्वास्थ्य और समाज के विकास से जोड़ा और उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास की सफाई सुनिश्चित करें। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने मिलकर परिसर की सफाई की।

 

अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य डॉ. कुमारी कविता ने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि महात्मा गांधी केवल स्वतंत्रता आंदोलन के नायक ही नहीं, बल्कि उनके आदर्श आज भी समाज को प्रेरित करते हैं। उनके जीवन से हमें सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का पाठ सीखने को मिलता है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को गांधीजी के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

 

गणित विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार ने गांधीजी के हिंसा त्याग के सिद्धांत की व्याख्या की और बताया कि स्वच्छता से मन, शरीर और समाज सभी का विकास होता है। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. प्रिया नंदन ने गांधीजी के सत्याग्रह सिद्धांत की चर्चा की और उनके तीन बंदरों के संदेश का विवरण दिया। वहीं, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार सिंह ने सादा जीवन और उच्च विचार को गांधीजी की जीवनशैली का मुख्य आधार बताया।

 

स्वच्छता कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय के बर्सर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव ने स्वागत एवं धन्यवाद संस्कृत विभागाध्यक्ष डा विकास सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. विकास सिंह, डॉ. प्रिया नंदन, डा रवि कुमार राम, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार, डा राजीव रंजन, डा कृष्णा सिंह, डॉ. सुभाष कुमार सुमन, डा अनीता राय, डॉ सोनी कुमारी, डा पूजा यादव, डा फारुख आज़म, डा हेमंत कुमार ठाकुर, डा निशा, डा निर्मल कुमारी आदि शिक्षक; डा अनीता सिन्हा, आनंद शंकर, अभिषेक कुमार, राम पुकार, कमलेश चौधरी सहित शिक्षकेतर कर्मचारी; सूरज, सीमा, सानिया, आदित्य, सविता, दिव्यांश श्री, अस्मिता पिंटु कुमार, विकास, फैसल, आकाश मोहन मिश्र, नीलेश, आयुष कुमार, शिल्पी कुमारी, रजनीश आदि 40 से अधिक छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …