Breaking News

BSF में पायें नौकरी, सब-इंस्पेक्टर समेत विभिन्न पद, शीघ्र करें आवेदन

गृह मंत्रालय, महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल ने जूनियर इंजीनियर / सब इंसपेक्टर (इलेक्ट्रिकल) और सब इंसपेक्टर (वर्क्स) पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर आवेदन भेज सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता:

• जूनियर इंजीनियर / सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल): केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

• सब इंसपेक्टर (वर्क्स): केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा

योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर निदेशालय जनरल सीमा सुरक्षा बल, नई दिल्ली के पते पर आवेदन भेज सकते हैं.

आधिकारिक सूचना:

अधिसूचना विवरण:

डीएवीपी 19110/11/1037/1617

महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर

• दूरदराज के क्षेत्रों के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर

पदों का विवरण:

पदों का नाम:

1. जूनियर इंजीनियर / सब इंसपेक्टर (इलेक्ट्रिकल): 21 पद

2. सब इंसपेक्टर (वर्क्स): 10 पद

आवेदन शुल्क:

• अनारक्षित उम्मीदवार: 200 / –

• अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीएसएफ उम्मीदवार और पूर्व सैनिक: शून्य

Check Also

सदर : शहवाजपुर करहटिया के पीएचएच एवं पीडीएस के लाभुकों ने वर्तमान जनवितरण प्रणाली विक्रेता के यहाँ से खाद्यान्न उठाव किये जाने को लेकर असमर्थता जाहिर करते हुए शनिवार को मुखिया के घर पहुँचकर हगांमा मचाया।

🔊 Listen to this सदर : शहवाजपुर करहटिया के पीएचएच एवं पीडीएस के लाभुकों ने …

01:57