Breaking News
रिपोर्ट राजु सिंह ,सोनू झा

दरभंगा / हायाघाट पिछले एक दिन से गायब संजीत राम पिता अकलू राम गांव रतनपुरा थाना ए.पी.एम के रहने वाले का मृत शरीर थलवारा स्टेशन के नजदीक झाड़ी में मिला।

 

दरभंगा / हायाघाट

पिछले एक दिन से गायब संजीत राम पिता अकलू राम गांव रतनपुरा थाना ए.पी.एम के रहने वाले का मृत शरीर थलवारा स्टेशन के नजदीक झाड़ी में मिला

रिपोर्ट राजु सिंह ,सोनू झा

ज्ञात हो कि दिवाली और छठ पूजा करने के लिए स्वर्गीय सुजीत राम अपने गांव रतनपुरा आया था मगर पिछले 1 दिनों से वह घर से लापता था जिसकी खोजबीन घरवाले अपने पूर्व मुखिया प्रखंड अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी सना उल्ला खान के साथ खोजबीन कर रहे थे मगर आज 3:00 बजे के बाद हंगामा हुआ के थलवारा स्टेशन के नजदीक एक अज्ञात युवक की लाश झाड़ी में पड़ी है जब वहां पर प्रखंड अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक अत्ताउल्लाह खान और गांव के तमाम लोग वहां पर पहुंचे तो उसकी शिनाख्त संजीत राम के तौर पर की गई जिसकी जानकारी तुरंत पूर्व मुखिया सनाउल्लाह खाने पुलिस को देदी और वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की ओर से तुरंत उसके परिवार को दाह संस्कार के लिए 5000 रुपए की आर्थिक मदद दी गई है और पुलिस प्रशासन से मांग की गई है फिल्म अपराधियों का पता लगाकर उसको सजा उसको फांसी की सजा कानून दिलाएं वरना नीतीश सरकार अपराधियों को का मनोबल बढ़ाने में कोई कसर कोई कोर कसर नहीं छोरी है बिहार में अपराधी मस्त हैं और जनता त्रस्त है अगर पुलिस ने स्वर्गीय संजीत राम के परिवार को इंसाफ दिलाने में कोताही बरती तो जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक आंदोलन को बाद होगी संजीत राम अपने पीछे पत्नी एवं दो बेटी और एक बेटा छोड़कर गए हैं।

दरभंगा news24live  Ajit kumar singh…

Check Also

दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अंतर जिला अभियुक्तों को एक पिस्टल एवं छः जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।

🔊 Listen to this दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अंतर जिला अभियुक्तों …