देवघर स्थित उसके ससुराल में 25 वर्षीय लड़की मौत हो गयी है
उसके पति का कहना है बाथरूम में करेंट लगने से उसकी मौत हुई
पर गले से लेकर पूरा सीना जल गया है
करेंट लगने से पूरा बदन जलना चाहिए ना की सिर्फ गले से सीने तक
लड़की का नाम जयश्री है उसके पिता गोड्डा शिक्षक संघ के अध्यक्ष थे
भागलपुर रोड पर जो बैरियर उसी के सामने श्री मनोहर वैध जी का जो कि रमला के रहने वाले हैं उन्हीं की लड़की का देवघर में पति और देवर ने मिलकर वाटर हीटर से हत्या कर दिया। 2 साल पहले हुई थी शादी
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal