Breaking News

गोड्डा रामनगर एक लड़की देवघर  बाथरूम* *में करंट लगने से हुई मौत

 देवघर स्थित उसके ससुराल में 25 वर्षीय लड़की मौत हो गयी है

उसके पति का कहना है बाथरूम में करेंट लगने से उसकी मौत हुई 

पर गले से लेकर पूरा सीना जल गया है

करेंट लगने से पूरा बदन जलना चाहिए ना की सिर्फ गले से सीने तक

लड़की का नाम जयश्री है उसके पिता गोड्डा शिक्षक संघ के अध्यक्ष थे

भागलपुर रोड पर जो बैरियर  उसी के सामने श्री मनोहर वैध जी का जो कि रमला के रहने वाले हैं उन्हीं की लड़की का देवघर में पति और देवर ने मिलकर वाटर हीटर से हत्या कर दिया। 2 साल पहले हुई थी शादी

Check Also

• मद्यनिषेध टीम द्वारा 24 घंटे छापेमारी • छापामारी के दौरान देशी शराब 177 लीटर एवं विदेशी शराब 30.300 लीटर एवं 4 पुरुष व 1 महिला को गिरफ्तार किया गया।    

🔊 Listen to this   मद्यनिषेध टीम द्वारा 24 घंटे छापेमारी   • दरभंगा,  होली …

06:50